Rekha Dance At IIFA 2024: आईफा अवॉर्ड का आगाज 27 सितंबर को अबू धाबी में हुआ था. आज अवॉर्ड फंक्शन का आखिरी दिन है. फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन बॉलीवुड लीजेंड रेखा ने सदाबहार गाने ‘पिया तोसे नैना लागे’ पर यादगार परफॉर्मेंस दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग आईफा के स्टेज पर उनका डांस देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं.