SS Rajamouli hints at RRR sequel during Japan visit: एसएस राजामौली की आरआरआर को रिलीज हुए 2 साल बीत चुके हैं लेकिन ये पिल्म सुर्खियों में अब भी बनी हुई है. साथ ही इसे रिलीज के 500 दिन बाद भी जापान में लगातार देखा जा रहा है. फिलहाल राजामौली जापान में हैं और इस बीच उन्होंने RRR 2 की भी लोगों को हिंट दे दी है.