‘हम सब कहीं ना कहीं नाच ही तो रहे हैं सचिव जी.’ ‘जब शादी होगा, बच्चा होगा और 20 हजार में घर चलाना पड़ेगा तब आप भी शराबी बन जाइएगा…’ जैसे शानदार डायलॉग्स से सजी ‘पंचायत 2’ के बाद आप भी ‘पंचायत 3′ का इंतजार कर रहे हैं, तो खबर आपके लिए है. पंचायत’ की कहानी का सेंटर रहे फुलेरा गांव में अब एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.