अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी ‘स्त्री 2’ को लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है, लेकिन तमाम सितारों के बीच अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) भी सरप्राइजिंग एलीमेंट के तौर पर सामने आए हैं. इस फिल्म की सफलता के बाद वह अब संजय दत्त का ये किरदार निभाना चाहते हैं.