Famous Singer Life Story: कई गायकों ने अपनी शानदार गायकी से भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. आज हम उस आर्टिस्ट पर बात करेंगे, जो बीते 50 सालों से गायकी कर रही हैं. उन्होंने एसडी बर्मन, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी जैसे लीजेंड संगीतकारों और गायकों के साथ काम किया है. उन्होंने हमउम्र कलाकारों जैसे सोनू निगम, बप्प लहरी, अनु मलिक, नदीम श्रवण के साथ गायकी की है. वे लगभग 45 भारतीय भाषाओं में 50 हजार गाने गा चुकी हैं. उन्होंने 4 बच्चों के पिता को जीवनसाथी बनाया. वे एक बीमारी से बीते 30 सालों से पीड़ित हैं.