‘ये जिंदगी की जंग है साहब लड़नी तो पड़ेगी, जीतना हो जंग अगर, कठिनाइयां सहनी पड़ेगी.’ यह लाइन इन दिनों कैंसर की जंग लड़ रही मशहूर अभिनेत्री हिना खान पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं. अपने काम से दर्शकों से दिलों में जगह बनाने वाली हिना खान ने सोचा भी न होगा कि जिंदगी उन्हें इतना मुश्किल दौर दिखाएगी. कैंसर के सामने अपने हौंसलों के दम पर खड़ी हैं.