Biggest Flop Film On 2017: मेकर्स ने 3 घंटे की फिल्म में 29 गाने घुसा दिए थे. थिएटर्स में फिल्म देखने के दौरान लोगों का सिर चकरा गया था. वैसे मूवी बड़ी लागत में बनकर तैयार हुई थी, लेकिन रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी. बजट निकाल पाने में भी फिल्म फेल हो गई थी.