एक नाम की कई फिल्में आपने देखी होंगी. किसी को नाम मिला तो कोई लाखों-करोड़ों की चपत मेकर्स तो लगा गई. क्या आप जानते हैं कि 28 सालों में एक ही नाम से तीन फिल्मों को बनाया गया. लेकिन, ये नाम एक बार भी मेकर्स को फला नहीं. सभी फिल्मों में बड़े नाम शामिल थे, जो फिल्म की लाज बॉक्स ऑफिस पर बसा नहीं सके. कौन सी हैं ये फिल्म चलिए आपको बताते हैं…