कहते हैं मौके रोज-रोज नहीं मिलते हैं. कुछ मौको को समय पर नहीं भुनाया, तो पछताने के अलावा फिर कुछ नहीं रह जाता. एक स्टार जो बॉलीवुड की कई फिल्मों को हिस्सा रहा. लेकिन, शाहरुख खान की एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म को ठुकरा बैठा. ये फिल्म वो कर लेते तो जिंदगी की नई ऊंचाइयों को वो हासिल कर लेते. ये एक्टर अपनी दाढ़ी के चक्कर में ये फिल्म नहीं कर पाया था. कौन सी है ये फिल्म और कौन है वो सितारा, चलिए आपको बताते हैं…