फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे दिग्गज सितारे हैं, जो हिंदी से लेकर साउथ फिल्मों के लिए सुपरहिट मशीन बन चुके हैं. कभी वे एक हिट फिल्म के लिए काफी तरसते थे. करियर के शुरुआती दिनों में प्रोड्यूस-डायरेक्टर उन्हें भाव तक नहीं देते थे. लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से ये साबित कर दिया की बॉक्स ऑफिस के वे ही असली बादशाह हैं. ऐसा ही कुछ साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) के साथ भी है. आज राम चरण अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज के दिन 27 मार्च को साल 1985 में राम का जन्म हुआ था.