इस एक्टर ने बोलने और एक्टिंग का अंदाजा बिलकुल अलग हैं. वह विलेन के सबऑर्डिनेट बने तब भी वह कॉमेडी का तड़का लगाते थे. दुबले पतले कद काठी वाले इस एक्टर को मेकर्स ने एक सुपरहिट फिल्म में ‘टक्कर पहलवान’ बना दिया. क्या आप समझ गए कि हम किसकी बात कर रहे हैं, ये हैं निंजा चाचा यानी जाने माने एक्टर रजाक खान.