टीजे ज्ञानवेल के निर्देशित में बनी और सुबास्करन द्वारा निर्मित ‘वेट्टैयन द हंटर’ का जारी जारी किया जा चुका है. इस फिल्म में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, फहद फासिल और राणा दग्गुबाती भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.