पिछले साल आई पैन इंडिया फिल्म ‘दसरा’ को तमिल-तेलुगु समेत हिंदी में भी खूब पसंद किया गया. नानी और कीर्ति सुरेश स्टारर इस फिल्म को 1 साल पूरा हो गया. इस मौके पर ‘दसरा’ के मेकर्स और एक्टर ने दोबारा एक साथ काम करने का ऐलान किया और नई फिल्म को पोस्टर शेयर किया है.