Bollywood Superstar Painful Life : हिंदी सिनेमा का गजब का एक्टर, जिसने सांवली सूरत की वजह से कई बार रिजेक्शन झेला. एक्टर बनने की ख्वाहिश उन्हें मुंबई खींच तो लाई, मगर स्ट्रगल के दिनों में भूख से परेशान सड़कों में सोए. पत्रकार से खाना मांगने में भी गुरेज नहीं किया, लेकिन कला के प्रति जुनून ऐसा था कि पहली ही फिल्म से नेशनल अवॉर्ड जीत गए. दिग्गज एक्टर ने अब दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड जीतने के बाद अपने बुरे दिनों को याद किया.