Sholay Famous Dialogue on Holi: देशभर के लोग झूम-झूमकर होली के रंग में सराबोर है. वे गुलाल लगाते, रंग फेंकते, पिचकारी चलाते हुए जाने-अनजाने ‘शोले’ फिल्म का ये मशहूर डायलॉग बोलते जा रहे हैं. कमाल की बात है कि यह डायलॉग सुनकर कड़े से कड़े मिजाज का व्यक्ति नरम पड़ जाता है और होली के रंग में झूमने, मुस्कुराने लगता है. होली पर यह डायलॉग आपने भी कभी-न-कभी बोला होगा.