शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने कई टीवी शोज में काम किया है, लेकिन घर-घर पहचान उन्हें टीवी के कॉमेडी शो में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाकर मिली है. अब क्योंकि अप्रैल फूल डे आने वाला है तो एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने बेटी आशी के साथ साथ एक प्रैंक किया जो उन पर ही भारी पड़ गया.