Kalki Koechlin Love Life : ‘देव डी’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ से मशहूर हुई एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन अपनी लव लाइफ की वजह से काफी सुर्खियों में रही हैं. उन्होंने मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप से पहली शादी की थी, लेकिन नौजवानी में वे मल्टीपल रिलेशनशिप में थीं. दूसरी शादी और बेटी के जन्म के बाद उनके हालात बदले थे. एक्ट्रेस ने अब सालों बद ‘ओपन रिलेशनशिप’ और इसकी जटिलता पर बात की.