मुर्शिदाबाद. बॉलीवुड सितारों ने बीते दिनों होली का खूब जश्न मनाया. अपने बड़े-बड़े बंगलों और कोठियों के लॉन में होली का सेलिब्रेशन बड़े धूमधाम से देखने को मिला. लेकिन बॉलीवुड का 1 सुपरस्टार सिंगर ऐसा भी है, जिसने आलीशान नहीं बल्कि, बहुत साधारण अंदाज में होली खेली. 7 फिल्म फेयर अवॉर्ड के साथ कुल 75 खिताबों को अपने नाम करने वाले ये सिंगर होली पर सफेद रंग की स्कूटी से तंग गलियों में घूमते नजर आए. इसी दौरान बच्चों ने उन्हें घेरकर रंग लगा दिया. सुपरस्टार सिंगर, जिसकी आवाज का जादू भारत से लेकर दुनिया के हर कोने में गूंजती है, ने साधारण मुस्कान के साथ बच्चों के प्यार और रंग को स्वीकार किया. बच्चों से रंग लगाकर हैप्पी होली बोला और स्कूटी का एक्सेलेटर बढ़ाकर आगे बढ़ गए. ये सिंगर कोई और नहीं बल्कि सादगी पसंद अरिजीत सिंह थे.