Maisha Dixit Accident : मैशा दीक्षित टीवी शो ‘जग जननी मां वैष्णो देवी’ से घर-घर मशहूर हुई हैं. वे आज चंडीगढ़ के एलांते मॉल के ग्राउंड फ्लोर में दुर्घटना का शिकार हो गईं. अचानक एक पिलर से टाइल गिरने से मैशा दीक्षित और उनकी मौसी घायल हो गईं. एक्ट्रेस की मौसी के सिर में कई टांके आए हैं, जबकि 13 साल की एक्ट्रेस के रिब्स में फ्रैक्चर बताया गया है. दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.