Barkha Madan Uncommon Life: हजारों लोग सिनेमा में करियर बनाने का सपना देखते हैं, मगर एक एक्ट्रेस ने हिट फिल्मी करियर छोड़कर संन्यास का रास्ता अपना लिया था. वे खूबसूरती में ऐश्वर्या राय को टक्कर देती थीं. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ से डेब्यू किया था, मगर कुछ फिल्मों के बाद धर्म बदलकर भिक्खुनी बन गईं. वे आज कैसी जिंदगी गुजार रही हैं? आइए जानते हैं.