Ajay Devgn Opens Up On Marrying Kajol: अजय देवगन और काजोल इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में से हैं. दोनों सालों से साथ हैं और अपने परिवार के साथ खुश हैं. अजय देवगन खुलासा किया था कि उनके आचार-विचार और विचार काफी मिलते-जुलते हैं. एक पुराने इंटरव्यू में अजय ने बताया था कि उन्होंने काजोल से शादी क्यों की.