Honey Singh On Karana Aujla: मशहूर रैपर हनी सिंह ने हाल ही में ‘तौबा तौबा’ सिंगर करण औजला से जुड़ा किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि वह उनके मैनेजर से करण औजला समझकर बात कर रहे थे. 2 साल तक यह सिलसिला चलता रहा. फिर आखिर में हनी सिंह को पता चला कि वह जिससे बात कर रहे हैं वह करण औजला नहीं, बल्कि सिंगर का मैनेजर है.