बॉलीवुड की हसिनाओं के झगड़ों ने खूब सुर्खिया बटोरीं. किसी ने किसी को थप्पड़ जड़ दिया तो किसी ने बिना नाम लिए ही दूसरे को अपना दुश्मन बता दिया था. 60 के दशक की दो मशहूर हसीनाएं. एक ने पर्दे पर खूबसूरती को बेखारा और लीक से हटकर फैशन ट्रेंड के दम पर फैशन आइकन कहलाने वाली हीरोइन बनीं. वहीं, दूसरी ने फिल्मों में काम किया, लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपने ही करियर पर ब्रेक लगा दिया. ये हसीनाएं हैं साधना शिवदासानी और बबीता कपूर.