Bollywood movie without heroine,: इन दिनों साउथ फिल्म Manjummel Boys काफी सुर्खियां बटोर रही है जिसे हर एक ग्रुप के लोग सराह रहे हैं. जबकि इस फिल्म में न तो कोई बड़ा हीरो है और न ही हीरोइन. हालांकि, फिल्म फिर भी सुपरहिट निकली और अब भी लोग इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे हैं. इस फिल्म से ये साबित होता है कि अगर कंटेंट अच्छा हो तो फिल्म बिना हीरो- हीरोइन के भी परफोर्म कर सकती है. बहरहाल, इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें काफी पसंद किया गया था और इनमें कोई सिंगल हीरोइन नहीं देखने को मिली. जी हां, जब अधिकांश लोग फिल्मों के बारे में सोचते हैं, तो वे एक अभिनेता और एक अभिनेत्री की कल्पना करते हैं जिनके इर्द-गिर्द ही कहानी घूमती है. हालांकि, हर फिल्म में एक अभिनेत्री हो, ऐसा भी जरूरी नहीं, क्योंकि दर्शक कंटेंट को सबसे ऊपर मानते हैं. ऐसी कुछ फिल्में आई हैं जिनमें कोई कोई हीरोइन नहीं, फिर भी वे प्रदर्शन के मामले में सफल रहीं और ये फिल्में प्रेम कहानियों के बारे में नहीं बल्कि कई अन्य विषयों पर थीं. यहां कुछ बॉलीवुड फिल्में बिना अभिनेत्रियों के हैं.