स्वर कोकिला, स्वर साम्राज्ञी, बुलबुले हिंद जैसे की नामो से पहचानी जाने वाली दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का जन्म आज ही के दिन 28 सितम्बर को हुआ था. आज भले ही लता मंगेशकर इस दुनिया से विदा हो गई हों लेकिन उनकी आवाज हमेशा-हमेशा दुनिया में गूंजती रहेगी. गायिका को पहली बार गाने के बाद सैलरी के तौर पर 25 रुपए मिले थे.