‘शोले’, ‘दीवार’, ‘जंजीर’, ‘डॉन’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘यादों की बारात’ जैसी कई फिल्मों में उन्होंने काम किया. राजेश खन्ना तो इस जोड़ी से खफा इसलिए भी हो गए, क्योंकि वो मानते थे कि उनकी लिखी फिल्मों से अमिताभ बच्चन चमके और उनका करियर बुरी तरह से डूब गया. साल 1982 में 12 साल बाद ये जोड़ी अलग हो गई.