Adah Sharma Movie Bastar: The Naxal story Propaganda: अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ की तरह ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ से एक तबका नाराज है. फिल्म में बस्तर की ‘नक्सल समस्या’ की कड़वी सच्चाई बताने की कोशिश हुई है, जिससे राजनीति गरमा गई है. कई लोग इसे भी प्रोपेगैंडा वॉर बताकर अदा शर्मा को बुरा-भला कह रहे हैं. एक्ट्रेस ने बेवजह ट्रोलिंग से आहत होकर विरोधियों को करारा जवाब दिया है.