धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी तो जगजाहिर हैं. धर्मेंद्र अपने दौर में हेमा मालिनी के साथ काम करने के लिए कैसे-कैसे जुगाड़ लगाते थे, ये किस्से भी आपने कई बार सुने होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसी भी एक्ट्रेस थीं जिसे धर्मेंद्र इस कदर पसंद करते थे कि वह मीलों दूर चलकर उनकी फिल्म 40 बार देखने गए थे.