Aadujeevitham The Goat Life Box Office Day 2: पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आदुजीविथम- द गोट लाइफ’ को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस तक ने इसकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. ‘आदुजीविथम- द गोट लाइफ’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. हालांकि, इसकी कमाई में दूसरे दिन थोड़ी गिरावट आई है.