Prabhas said after seeing this girls will start hating me: प्रभास साल 2015 में एसएस राजामौली की बाहुबली: द बिगिनिंग के जरिए भारतीय लड़कियों का नया क्रश बन गए थे और उस दौरान उनके पास हजारों गर्ल्स के मैरिज प्रपोजल्स भी आए थे. उन्होंने अमरेंद्र बाहुबली और महेंद्र बाहुबली के रूप में अपने ठोस अभिनय से दिल जीत लिया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अभिनेता की लोकप्रियता आसमान छू गई और वो न केवल दक्षिण में बल्कि देश के उत्तरी भाग में भी एक जाना-पहचाना चेहरा बन गये. फिल्म में राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, नासर और अन्य भी हैं. लेकिन फिर वे एक ऐसी फिल्म में अभिनय करते दिखे की तमाम गर्ल्स को उनसे नफरत कर सकती हैं और इस बात को खुद प्रभास बयां कर चुके हैं.

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *