Krushna Abhishek On Govinda Health: गोविंदा को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई है. आज सुबह ये घटना हुई, जब वह कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. अब भांजे कृष्णा अभिषेक और भांजी रागिनी खन्ना ने मामा गोविंदा का हेल्थ अपडेट दिया है. हालांकि, कृष्णा अभी तक मामा गोविंदा से मुलाकात नहीं कर पाए हैं.