Nikaah Actor Deepak Parashar: एक्टर और देश के पहले मिस्टर इंडिया दीपक पाराशर आपको याद हैं? दीपक पराशर ने ‘निकाह’ फिल्म से खूब स्टारडम बटोरा था और देखते ही देखते हर तरफ छा गए थे. लेकिन, फिर अचानक वह बड़े पर्दे से धीरे-धीरे गायब होते गए. फिर टीवी रियेलिटी शो में दीपक नजर आए और यहां उन्होंने खुद को गे बताकर भूचाल मचा दिया था.