रामानंद सागर के मशहूर टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ (Ramayan) में काम करने वाले सभी कलाकार फैंस के दिलों में एक अलग ही अहमियत रखते हैं. चाहे वह राम का रोल निभान वाले एक्टर अरुण गोविल हो या फिर सीता का रोल प्ले करने वाली दीपिका चिखलिया. ये सभी किरदार आज भी अपने रियल नाम से कम अपनी रील नाम से ज्यादा फेमस हैं. इस लिस्ट में सुनील लहरी,दारा सिंह, पद्मा खन्ना और ललिता पवार आदि जैसे सितारों का नाम शामिल है.