हिंदी सिनेमा में शुरुआत से ही कपूर खानदान का बोलबाला रहा है. इसी खानदान से आए कई एक्टर्स ने इंडस्ट्री को वो फिल्में दी हैं, जिन्हें लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. पीढ़ी दर पीढ़ी इस परिवार के लोग इंडस्ट्री से जुड़ते गए और खूब नाम कमाया. लेकिन इसी परिवार का एक बेटा ऐसा भी है, जिसे दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था.