Aishwarya Rai Birthday: अभिषेक बच्चन से शादी के बाद ऐश्वर्या राय का पहला बर्थडे बेहद खास था. तब अभिषेक बच्चन आगरा में किसी ऐड की शूटिंग कर रहे थे. एक्ट्रेस अचानक सासु मां जया बच्चन के साथ उनसे मिलने आगरा पहुंच गईं. एक्ट्रेस 1 नवबंर को 51 साल की हो गई हैं, लेकिन वे आज भी अपने 34वें जन्मदिन को बेहद खास मानती हैं. आइए, जानते हैं क्यों?