राजेश खन्ना फिल्म इडंस्ट्री के पहले सुपरस्टार थे. उनके स्टारडम के किस्से अब तक सुने जाते हैं. अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन साल 1972 में एक ऐसी फिल्म की थी, जिसमें एक सुपरस्टार की पत्नी ने उन्हें बद्दुआ दे दी थी. कहा जाता है कि इसी बद्दुआ की वजब से अंत में राजेश खन्ना का स्टारडम गिरने लगा था.