जीनत अमान 70-80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने देव आनंद, दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े सुपरस्टार संग काम किया. वह उस दौर की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस रही हैं. देव आनंद के साथ उन्होंने एक ब्लॉकबस्टर फिल्म की थी. इस फिल्म का नाम ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ है. फिल्म में उन्होंने देव आनंद की बहन का किरदार निभाया था, जो बचपन में बिछड़ जाती है और बड़े होकर मिलती है, तो उसे नशे की लग जाती है.