Sridevi Lookalike Strange Life: एक्ट्रेस की सूरत श्रीदेवी से इतनी मिलती थीं कि लोग अक्सर उन्हें उनकी छोटी बहन कहते थे. दोनों के बीच अक्सर तुलना होती थी. दोनों ने फिल्म प्रोड्यूसर से शादी की थी. लोग यहां तक कहते थे कि एक्ट्रेस, श्रीदेवी से आगे निकल जाएंगी, लेकिन एक दिन अचानक उनकी मौत हो गई. मेकर्स ने तब एक्ट्रेस की अधूरी फिल्म में श्रीदेवी को कास्ट कर लिया था. इसे आप संयोग कहें या बदकिस्मती, सालों बाद श्रीदेवी के असमायिक निधन ने सबको रुला दिया था.