Gauahar Khan Reveals Son Zehaan Face: गौहर खान और जैद दरबार ने सोशल मीडिया पर फैंस को एक जबरदस्त सरप्राइज दिया. कपल ने पहली बार फैंस के साथ बेटे जेहान की झलक साझा की है. एक्ट्रेस अपने पति और बेटे के साथ उमराह पर गई हैं, जहां से उन्होंने अपने बेटे की पहली झलक फैंस को दिखाई है. जेहान की झलक देखने के बाद फैंस भी उनकी क्यूटनेस पर रिएक्शन दे रहे हैं.