‘मेड इन इंडिया’ गाने को सुनते ही आज भी लोगों के कदम अपने आप ही थिरकने लग जाते हैं. इस गाने को गाकर एक सिंगर रातों-रात म्यूजिक इंडस्ट्री की स्टार बन गई थीं. ‘मेड इन इंडिया’ की बेशुमार लोकप्रियता के चलते सिंगर अलीशा चिनॉय को ‘क्वीन ऑफ इंडीपॉप’ का टैग दिया गया था. हालांकि, वह इस एक गाने से मिली लोकप्रियता को इंडस्ट्री में भुना नहीं पाईं और गुमनामी के अंधेरे में कहीं खो गईं.