Bollywood First Blockbuster : ‘गजनी’ और ‘3 ईडियट्स’ की रिलीज के बाद 100 करोड़ी क्लब की शुरुआत हुई थी. अब फिल्म तब सफल कहलाती है, जब वो 1000 करोड़ रुपये का बेंचमार्क हासिल कर लेती है. बॉलीवुड के सुनहरे दौर में जब फिल्में एक करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेती थीं, तब वह उनकी बड़ी उपलब्धि होती थी. आइए, बॉलीवुड की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस से 1 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म का लीड रोल रातोंरात सुपरस्टार बन गया था.