Rekha Unique Life Story : रेखा की निजी जिंदगी उनके करियर के उलट उथल-पुथल से भरी रही. उन्हें घर की मजबूरियां फिल्मों में खींच लाई, लेकिन वक्त के हसीन सितम ने उन्हें ‘उमराव जान’ बना दिया, जिनका प्यार कभी मुकम्मल नहीं हो पाया. वे पति मुकेश अग्रवाल के निधन के 30 साल बाद भी मांग में सिंदूर भरती हैं. अमिताभ बच्चन के लिए उनका प्यार जगजाहिर है. दिवंगत विनोद मेहरा के साथ उनकी गुपचुप शादी की अफवाहें उड़ी थीं, लेकिन वे आज भी 69 साल की उम्र में सुहागन की तरह सजधज कर इवेंट में पहुंचती हैं. रेखा ने इसकी वजह भारत के राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी को सबसे पहले बताई थी.