किसी भी फिल्म को शूट करना एक्टर्स के लिए आसान नहीं होता. कई बार तो फिल्म में कुछ ऐसे सीन होते हैं जिन्हें कहानी की डिमांड पर फिल्माना काफी मुश्किल हो जाता है. मेकर्स के मुताबिक एक्टर्स वो रोल निभाने भी पड़ते हैं. राजेश खन्ना ने भी एक फिल्म में ऐसा ही एक रोल निभाया था जिसकी वजह से उन्हें एक एक्टर को लात मारनी पड़ी थी.