बॉलीवुड की ये अदाकारा जब पर्दे पर हंसती हैं, तो उनकी हंसी से सिनेमाघर गूंज उठते हैं. साल 2000 में फिल्म मोहब्बतें आई थीं जिसमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, जिम्मी शेरगिल, प्रीति झंगियानी, उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, शमिता शेट्टी, किम शर्मा सहित दो और ऐसे सितारे थे जिनकी जोड़ी ने पर्दे पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वो दोनों अनुपम खेर और अर्चना पूरन सिंह थे. इस जोड़ी ने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में भी साथ काम किया था. इस ऑनस्क्रीन जोड़ी के क्यूट रोमांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.